समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. वह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए हैं. रविवार रात करीब तीन बजे आजम खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आजम खान अचानक चेस्ट में पेन हुआ, जिसके बाद उन्हें सीधे सर गंगा राम अस्पताल लाया गया. फिलहाल सर्जरी विभाग में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आजम खान की हालत अभी स्थिर है.
यह पहली बार नहीं है कि सपा नेता आजम खान की तबीयत खराब हुई हो. इससे पहले भी आजम खान कई बार सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. बता दें कि हेट स्पीच केस में आजम खान को तीन साल की सजा मिली थी. इसी के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. आजम खान ने इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो चुका है और वहां से बीजेपी के आकाश सक्सेना विधायक हैं.