टाइगर के आतंक से उत्तराखण्ड के इन गांवों में लगा कर्फ्यू,17 व 18 अप्रैल को स्कूल/आंगनबाड़ी केंद्र बंद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून , 18अप्रैल। प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धुमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में कर्फ्यू लगा दिया है। यह कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

इसके अलावा इन दोनों तहसीलों के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 17 व 18 अप्रैल को बंद रहेंगे। जिले के पशु चिकित्साधिकारी को ग्रामीणों के चारे की व्यवस्था करने को कहा गया है।

धुमाकोट व रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित इलाके में कैम्प करने को कहा गया। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए हैं। SDM लैंसडौन आकाश जोशी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए DM आशीष चौहान ने रविवार की देर रात उयः आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धुमाकोट इलाके में बाघ ने दो लोगों को मार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत हझ। लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने सीएम धामी से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की मांग की है।

 

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.