पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के पुत्र पर हजारों करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 18अप्रैल। उत्तराखण्ड की राजनीति एक बार फिर गर्मा गयी है। प्रदेश के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा समेत 18 निदेशकों पर कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी, जालसाजी, जान से मारने की धमकी देने, अवैध रूप से घुसपैठ करने, मारपीट करने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और भरोसा तोड़ने जैसे संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया है।

दो बड़े बिजनेस हाउस शिप्रा समूह व इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के बीच जारी जंग थाने तक पहुंच गई है। शिप्रा ग्रुप्स ने इंडिया बुल्स पर 6 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। साकेत बहुगुणा इंडिया बुल्स के डायरेक्टर हैं।

इस हाईप्रोफाइल मामले में कोर्ट के आदेश होने के बाद शिप्रा समूह ने इंडिया बुल्स समेत 3 कंपनियों के 18 डायरेक्टरों पर FIR, शिप्रा ग्रुप से 6000 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

गाजियाबाद में दर्ज मुकदमे की आंच उत्तराखण्ड पहुंचने पर सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई। गौरतलब है कि 2012 में कांग्रेस काल में उत्तराखंड के सीएम बने विजय बहुगुणा 2016 में भाजपा में शामिल हो गए थे। उस दौर में साकेत बहुगुणा की प्रदेश में विशेष तौर पर तूती बोलती रही। साकेत ने राजनीति में भी हाथ आजमाने की कोशिश की थी। लेकिन बहुत चर्चित होने की वजह से दाल गल नहीं पाई। अलबत्ता विजय बहुगुणा के दूसरे सुपुत्र सौरभ बहुगुणा विधायकी का चुनाव जीतने के बाद धामी कैबिनेट में मंत्री हैं। और अपनी सरल कार्यशैली से अलग पहचान भी बना रहे है।

जबकि पिता विजय बहुगुणा के सीएम रहते हुए साकेत बहुगुणा सत्ता के गलियारे के केंद्र बिंदु बने हुए थे। उस समय दलालों के बोलबाले की चर्चाएं भी आम हुई थी। 2013 की केदारनाथ आपदा में कांग्रेस सरकार की असफलता व कई अन्य कारणों की वजह से कांग्रेस हाईकमान ने विजय बहुगुणा को सीएम की कुर्सी से हटाकर हरीश रावत को कमान सौंप दी थी।

2014 के लोकसभा चुनाव में साकेत बहुगुणा ने टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। लेकिन जनता ने सीधे तौर पर साकेत को नकारते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताया। इसके बाद साकेत बहुगुणा ने उत्तराखंड से किनारा करते हुए अपने व्यवसाय में जुट गए। 2016 में विजय बहुगुणा ने हरीश रावत सरकार को गिरा कर स्वंय भाजपा में शामिल हो गए।

2016 के बाद से विजय बहुगुणा और साकेत बहुगुणा की उत्तराखण्ड में सक्रियता भी शून्य ही रही। इस बीच, इंडिया बुल्स के 18 डायरेक्टर में शामिल साकेत बहुगुणा पर भी नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। शिप्रा समूह व इंडिया बुल्स के बीच जारी 6 हजार करोड़ के घपले की जंग का नतीजा कुछ भी निकले। लेकिन पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे साकेत का नाम आने से राजनीतिक गलियारे सरगर्म हो गए है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.