समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक लेख को साझा किया, जिसका शीर्षक था ‘मन की बात 100 तक पहुंची, यह पूरे देश में जन आंदोलन को प्रज्वलित करता है’।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा:
“केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा है कि कैसे ‘मन की बात’ अपने विषय के साथ-साथ लोगों और समाज के साथ संवाद करने के अभिनव तरीके के मामले में अद्वितीय है।”
Union Minister Shri @ianuragthakur writes how #MannKiBaat is unique in terms of its subject matter as well as innovative way of communicating with the people and society as a whole. https://t.co/u8kW9rQPbH
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2023