चीन की राजधानी बीजिंग में अस्पताल में लगी भीषण आग, 21 लोग जिंदा जले- कइयों ने इमारत से कूद कर बचाई जान
समग्र समाचार सेवा
बीजिंग, 19अप्रैल।चीन की राजधानी बीजिंग में एक दर्दनाक घटना घटी है। यहां एक अस्पताल में भीषण आग लगने से 21 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग किस कारण से लगी, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बचाव के प्रयास दो घंटे तक जारी रहे, इस दौरान राजधानी शहर के फेंगताई जिले के बीजिंग चांगफेंग अस्पताल से 71 मरीजों को निकाला गया।
बताया जा रहा है कि कई लोगों ने तो रस्सियों को पकड़ कर इमारत से कूद कर अपनी जान बचाई। आग में झुलसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के फौरन बाद शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों को आपातकालीन उपचार के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया। चांगफेंग अस्पताल तियानमेन स्क्वायर के करीब बीजिंग के पश्चिमी शहरी क्षेत्र में स्थित है।