कांग्रेसी विधायक के काफिले पर नक्सली हमला बाल-बाल बचे विधायक विक्रम मंडावी, पुलिस ने मार गिराया एक नक्सली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर , 19अप्रैल। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में भी नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में विधायक विक्रम बाल-बाल बच गए। यह घटना उस वक्त हुई जब जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर विधायक समेत सभी कांग्रेसी नेता वापस मुख्यालय लौट रहे थे। मंगलवार को कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी पीसीसी के निर्देश हाट बाजार में नुक्कड़ सभा मे शामिल होने के लिए गंगालूर गए हुए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद विधायक विक्रम मंडावी सहित कांग्रेसियों का काफिला वापस लौट रहा था। इसी दरमियान पदेडा गांव के नजदीक नक्सलियों ने काफिले में चल रही वाहनों ने पर हमला कर दिया। काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन के पिछले टायर में एक गोली लगने की खबर मिली।

उधर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई आज मुठभेंड में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तड़के रेड्डी कैम्प से डीआरजी की टीम इलाके की गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच नैमेड थाना क्षेत्र के कचलावारी के जंगलों में डीआरजी जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले। घटनास्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने एक पुरुष नक्सली का शव व मौके से एक घायल नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया हैं। खबर लिखे जाने तक मारे गए नक्सली व पकड़े गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी थी। बता दें कि सोमवार को भी जांगला थाना क्षेत्र के बड़े तुंगाली में मुठभेड़ के बाद जवानों ने एक आईईडी बरामद किया था। जिसे डिफ्यूज करते समय डीआरजी जवान शंकर पारेट मामूली रूप से घायल हो गया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.