समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,20 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत साड़ी वॉकथॉन की सराहना की है, जिसका आयोजन सूरत नगर निगम और सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
श्रीमती दर्शना जरदोश के एक ट्वीट थ्रेड के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“सूरत साड़ी वॉकथॉन भारत की वस्त्र परंपराओं को लोकप्रिय बनाने का एक सराहनीय प्रयास है।”
Surat Saree Walkathon is a laudatory effort to popularise India's textile traditions. https://t.co/mJGuvbqnze
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2023