ईद 2023: शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का किया एलान , देशभर में 22 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अप्रैल।पूरे देश में शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. लखनऊ के शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है. इसके अलावा लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी चांद दिखने की घोषणा की. रमजान का पावन महीना पूरा होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है.

मालूम हो कि ईद से एक दिन पहले चांद का दीदार होता है, जिसे चांद रात कहा जाता है. चांद रात बेहद खास मानी गई है और इस रात लोग इबादत करते हैं. इबादत के जरिए अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं. ईद के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और ईदी भी देते हैं. इस दिन घर के बच्चों को ईदी व उपहार दिए जाते हैं. ईद-उल-फितर को मीठी ईद कहते हैं और इस दिन घरों में मीठी सेवईयां बनाई जाती है. साथ ही घर में कई अन्य तरह के पकवान भी बनते हैं.

क्यों मनाई जाती है ईद?
मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार ईद-उल-फितर के दिन पैंगबर हजरत मुहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध में जीत हासिल की थी. उनकी जीत की खुशी में तब से हर साल इस दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है. इसे अमन और भाईचारे का त्योहार कहते हैं. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और घर के बच्चों को ईदी दी जाती है. ईदी में पैसे, कपड़े व गिफ्ट्स आदि होते हैं. ईद के दिन लोगा सुबह नमाज अदा करते हैं और अमन व चैन की दुआ मांगते हैं. कहते हैं कि अल्लाह इस दिन अपने बंदों की दुआ जरूर कबूल करता है और उन्हें निराश नहीं करता.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.