कर्नाटक चुनाव: बसवेश्‍वर जयंती पर मुख्‍यमंत्री बोम्‍मई ने की प्रचार अभियान की शुरुआत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अप्रैल।कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई ने आज बैंगलुरु में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की। इससे पहले उन्‍होंने 12वीं सदी के समाज सुधारक जगतगुरू बसवेश्‍वर की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया जिनकी आज जयंती मनाई जा रही है। इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वह सभी लोगों से वोट मांगेंगे और वंचितों के लिए काम करने का वादा करेंगे, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म के हों।

कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में घोषणा की कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 215 सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देगी।

इस बीच जनता दल सेक्‍यूलर के अध्‍यक्ष एच डी देवेगौडा ने आज बैंगलुरु में पार्टी के एल.ई.डी प्रचार वाहन का उद्घाटन किया। वह कल तुमकुरु जिले से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग और अन्‍य अनेक सरकारी एजेंसियों ने बैंगलुरु में आज साइक्‍लोथॉन का आयोजन किया। इस दौरान यह संदेश दिया गया कि इस चुनाव में बैंगलुरु में शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.