प्रधानमंत्री ने टीबी मुक्त भारत के लिये राज्यसभा सदस्य महाराजा सनाजाउबा लैशेम्बा के प्रयासों की सराहना की
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत के लिये राज्यसभा सदस्य महाराजा सनाजाउबा लैशेम्बा के प्रयासों की सराहना की है।
राज्यसभा सांसद के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“सराहनीय कार्य। देशभर में भारत को टीबी मुक्त बनाने के प्रति बहुत जागरूकता है और अनेक लोग टीबी के मरीजों की सेवा की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।”
Commendable gesture. Across India, there is great awareness towards making India TB free and many people are adopting TB patients. https://t.co/z7hqUWPhAc
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2023