समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01मई। हिंदी कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक माह में दो एकादशी के व्रत आते हैं और हर एकादशी अपना एक खास महत्व रखती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी कहते हैं जो कि इस साल आज यानि 1 मई, सोमवार के दिन पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है और मोहिनी भगवान विष्णु का ही स्वरूप है. आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में सबकुछ.
मोहिनी एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का विधि-विधान से पूजन किया जाता है और यह पूजन यदि शुभ मुहूर्त में किया जाए तो अधिक फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि एकादशी का व्रत हजार गौदान के बराबर होता है. पंचांग के अनुसार पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजे से लेकर सुबह 10 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. व्रत का पारण कल यानि 2 मई को किया जाएगा.