‘हर रोज नए मुद्दे उठाएंगे मगर विकास पर बात नहीं करेंगे’: प्रियंका गांधी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 03मई। दस मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राष्ट्रीय नेताओं का हाई-वोल्टेज प्रचार अभियान बुधवार को भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जहां तीन जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एक के एक बाद ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. उन्होंने विजयपुरा के इंडी में ऐसी ही एक रैली में भाजपा और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला.

कर्नाटक से डेढ़ लाख करोड़ लूटने का आरोप
अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले साढ़े तीन सालों में कर्नाटक से डेढ़ लाख करोड़ रुपये लूट लिए. इन पैसों से 100 एम्स, 30 हजार स्मार्ट क्लासरूम और गरीबों के लिए तीस लाख घर बनवाए जा सकते थे. मगर वो इन मुद्दों पर अपना मुंह नहीं खोलते, और इसीलिए हर रोज कोई ना कोई मुद्दा उठा देते हैं. इन मुद्दों का विकास से कोई लेना-देना नहीं होता.

पीएम मोदी पर साधा निशाना
इंडी रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी को उनके लोग सर्वशक्‍त‍िमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्‍ठ, व‍िकास पुरुष बताते हैं. मोदी जी कर्नाटक में आकर कहते हैं- मेरा सपना था, कर्नाटक को देश में व‍िकास की म‍िसाल बनाऊं. ताज्जुब की बात है कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी तो मोदी जी ने यह सपना पूरा क्‍यों नहीं क‍िया? आप तो सर्वोपर‍ि हैं, सर्वश्रेष्‍ठ हैं.

उन्होंने कहा कि जब आपकी सरकार 40 प्रतिशत सरकार बनकर लोगों को लूट रही थी तब आप (प्रधानमंत्री) क्या कर रहे थे. आज मुझे समझ आया कि जब लूट मची हुई थी तब आपकी (मोदी) की आखें क्यों बंद थीं, क्योंकि आप सपने देख रहे थे.

उन्होंने आगे कहा कि हर बार चुनाव आते ही आपका ध्यान भटक जाता है. आप जवाब ही नहीं मांगते. भाजपा के नेता जानते हैं कि जब जज्बाती मामला उठाकर वोट मिल रहा है तो काम क्यों करना? जाग जाओ… बहुत हुआ और भाजपा सरकार से पूछो कि आपने कर्नाटक में क्या किया?

मालूम हो कि 224 सीटों पर वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होना है और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.