समग्र समाचार सेवा
इम्फाल, 03मई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीयों के लिए एक बड़ा बदलाव लाएगी। इम्फाल में धनमंजुरी विश्वविद्यालय में उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति न तो राजनीतिक नीति है और न ही राज्य नीति। यह एक राष्ट्रीय नीति है और इसे युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है। इससे शिक्षा उद्देश्यपूर्ण और कौशल विकास वाली होगी। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि शिक्षा नीति छात्रों को उनकी क्षमता और प्रतिभा का पूरी तरह से उपयोग करने देती है।