भारतीय लोकतंत्र की जीवतंता अतुलनीय : उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 06 मई। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र की जीवतंता अतुलनीय है। ब्रिटेन में भारतवंशियों से उन्‍होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की असली ताकत आम आदमी का सशक्तिकरण है। उप-राष्‍ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि देश के लोकतांत्रिक संस्‍थान पूरी स्‍वायत्‍तता के साथ काम कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत का निर्वाचन आयोग दुनियाभर में सबसे कम समय में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव कराने की क्षमता की मिसाल है। श्री धनखड़ ने कहा कि यह भारत के लिए गौरव-काल है और जमीनी वास्‍तविकता इसे परिलक्षित कर रही है। उप-राष्‍ट्रपति ने कहा कि आज पूरी दुनिया इस सच्‍चाई को स्‍वीकार कर रही है। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2047 के लिए भारत की दृष्टि को ध्‍यान में रखते हुए देश की ठोस आधारशिला रखी गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.