प्रधानमंत्री ने ताशकंद में पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीतने पर मुक्केबाजों को दी बधाई
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताशकंद में पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीतने पर दीपक भोरिया, हसामुद्दीन और निशांत देव को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा;
“दीपक भोरिया, हसामुद्दीन और निशांत देव को बधाई। उनकी उपलब्धियां बहुत प्रेरणादायक हैं।”
Congratulations to @Deepakbhoria19, @Hussamboxer and @nishantdevjr. Their accomplishments are very inspiring. https://t.co/T8FF8AUISb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 11, 2023