बेटी अनायरा के साथ कपिल शर्मा, तो बेटे गोला के साथ लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने किया रैंप वॉक, यूजर्स लुटा रहे प्यार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15मई। कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो की लेकर काफी पॉपुलर हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ घर-घर में फेमस है और इस शो को देखकर लोग खूब एंजॉय भी करते हैं. कपिल, कॉमेडियन के साथ एक्टर भी हैं, उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. इन दिनों अभी कपिल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कपिल अपनी 3 साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी अनायरा पर प्यार लुटा रहे हैं और अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कपिल ने बेटी के साथ किया रैंप वॉक
कपिल शर्मा को संडे नाईट में एक इवेंट में बेटी के साथ रैंप वॉक करते देखा गया. कपिल शर्मा अपनी 3 साल की बेटी अनायरा के साथ रैंप वॉक कर रहे थे. इस दौरान कपिल ने फैंस के ओर हाथ हिलाया और बेटी को भी ऐसा करने को कहा. इतना ही नहीं कपिल ने बेटी को फ्लाइंग किस देने को कहा, तो अनायरा ने भी पापा की बात मानते हुए वैसा ही किया. पापा-बेटी का ये ग्लैमर लुक काफी वायरल हो रहा है. पापा के साथ अनायरा का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कपिल शर्मा और पापा की परी अनायरा ने ब्लैक कलर की ड्रेस में पापा कपिल शर्मा के साथ रैंपवॉट किया.
पापा-बेटी पर फैंस लुटा रहे प्यार
पापा-बेटी के इस लुक पर फैंस अपनी फीलिंग कमेंट्स करके बता रहे हैं. कपिल शर्मा के इस वीडियो पर यूजर ने लिखा, ‘ये गिन्नी के जैसी दिख रही है.’ दूसरे यूजर ने कपिल की बेटी को कहा, ‘ये तो अब्दू रोजिक की छोटी बहन लग रही है.’ इतना ही नहीं एक यूजर लिखती हैं ‘बच्ची कितनी मासूम और प्यारी लग रही है, कपिल की बेटी है इसलिए नहीं.. लेकिन बच्ची सच में बहुत क्यूट है.’ आपको बता दें कि इस इवेंट में लाफ्टर क्वीन भारती सिंह भी अपने बेटे गोला के साथ साथ रैंप वॉक करती नजर आईं. भारती के बेटे गोला को कृष्णा अभिषेक गोद में उठाए दिखाई दिए. गोला और भारती का भी रैंप वॉक तेजी से वायरल हो रहा है.