समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15मई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण – एन आई ए आज आतंक वित्त पोषण मामले में जम्मू-कश्मीर में 13 स्थानों पर छानबीन किया। एन आई ए ने जमात-ए-इस्लामी सहित विभिन्न गैरकानूनी संगठनों द्वारा केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकी और विध्वंसक गतिविधियां चलाने के मामले में बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में छापे मारे।
इससे पहले 11 मई को एन आई ए ने बडगाम और बारामूला में छानबीन की थी। चार मई को जम्मू-कश्मीर के 16 स्थानों पर छापे मारे गए थे। एन आई ए प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की अलगाववादी और विघटनकारी गतिविधियों से जुडे मामले में केन्द्रशासित प्रदेश में आतंकवाद के लिए धन उपलब्ध कराने के नेटवर्क को ध्वस्त करने के निरन्तर प्रयासों के तहत यह कार्रवाई कर रही है। जमात को आतंक वित्त पोषण के मामले में 28 फरवरी 2019 को प्रतिबंधित किया गया था।