केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 मई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है। सोमवार की देर शाम दिल्ली में नितिन गडकरी के आवास पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पहले भी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री को जनवरी और मार्च में नागपुर में जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सोमवार शाम उनके दिल्ली स्थित आवास पर फोन कॉल आया। अनजान फोन कॉल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि नितिन गडकरी के आवास पर मिली जान से मारने की धमकी की सूचना मंत्री के स्टाफ ने पुलिस को दी थी। विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है वहीं जांच की जा रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.