गुजरात से दिल्ली लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सुरक्षा कारणों को बताया वजह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25मई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज गुरुवार सुबह गुजरात की जेल से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया और उत्तर-पूर्व दिल्ली में स्थित मंडोली जेल में शिफ्ट कर दिया. मामले से जुड़े अधिकारी ने ये जानकारी दी. उसे जेल के सेल नंबर 15 में रखा गया है. पुलिस अधिकारी ने लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात से दिल्ली लाने की वजह सुरक्षा कारणों को बताया है.

दरअसल गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की दो मई को उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने कथित तौर पर धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी. सीनियर अधिकारियों ने इसके बाद किसी भी गैंगवार की संभावना को देखते हुए बिश्नोई को अलग जेल में रखने का निर्णय लिया.

मालूम हो कि गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) को पिछले महीने सीमा पार मादक पदार्थ की तस्करी के एक मामले के संबंध में बिश्नोई की हिरासत मिली थी. एटीएस गैंगस्टर से पिछले साल सितंबर में अरब सागर तट पर पाकिस्तान की एक मछली पकड़ने वाली नौका से 200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के मामले में उसकी संभावित संलिप्तता के बारे में पूछताछ करना चाहती थी.

गैंगस्टर बिश्नोई इससे पहले पंजाब पुलिस की हिरासत में था. बिश्नोई मशूहर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी है, जिसे पिछले साल पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि इससे पहले बीते बुधवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-जितेंद्र गोगी सिंडिकेट के एक कथित सदस्य को राष्ट्रीय राजधानी में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.