समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 मई। देश के अन्य भागों में बिहार की लीची भेजने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर कार्गो सेवा की व्यवस्था की गई है। दरभंगा एयरपोर्ट पर इस महीने की 19 तारीख से लीची देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी जा रही है। लीची उत्पादकों को यह सेवा पिछले वर्ष भी उपलब्ध कराई गई थी।
दरभंगा एयरपोर्ट पर कृषि उड़ान सेवा के तहत कार्गो सुविधा मिलने से लीची उत्पादक किसान मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली तक सीधे लीची भेज पा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर के शाही लीची के उत्पादकों के अलावा चंपारण, वैशाली और अन्य क्षेत्र के किसानों को भी मुनाफा हो रहा है। आने वाले समय में कृषि उड़ान सेवा के तहत मखाना, मछली, आम और पान को भी देश के अन्य हिस्सों तक भेजने पर विचार चल रहा है। गौरतलब है कि किसानों को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि उड़ान सेवा शुरू की थी।