समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 मई। नेपाल ने भारत के सतलुज जल विद्युत निगम – एसजेवीएन को नेपाल में दूसरी जल विद्युत परियोजना शुरू करने की अनुमति दे दी है। एसजेवीएन इस समय पूर्वी नेपाल में अरूण नदी पर नौ सौ मेगावाट अरूण-3 जल विद्युत परियोजना विकसित कर रहा है। इसके वर्ष 2024 में पूरा होने की संभावना है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की अध्यक्षता में नेपाल निवेश बोर्ड की बैठक में परियोजना विकास समझौते के मसौदे को मंजूरी दी गई। इस समझौते पर पूर्वी नेपाल में 6 सौ 69 मेगावाट की लोअर अरूण जल विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए भारत के सतलुज जल विद्युत निगम के साथ हस्ताक्षर होंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की बुधवार से शुरू हो रही भारत यात्रा से पहले यह घटनाक्रम हुआ है। इसके लागू होने से पहले इस परियोजना को नेपाल के मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिलने की आवश्यकता होगी। नेपाल निवेश बोर्ड की पहले की बैठक में इस परियोजना के लिए 92 अरब 68 करोड़ रूपए के निवेश को मंजूरी दी गई थी।