मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस वार्ता को किया संबोधित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 30 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लखनऊ में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पिछले नौ वर्षों की सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेतृत्व से देशवासियों के मन में नई आस और नया विश्वास पैदा किया है। उन्होंने कहा कि इन नौ वर्षों में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं और आंतरिक सुरक्षा भी सुदृढ़ हुई है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जन कल्याण की अनेक योजनाएं शुरू कीं, जिनका सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार ने लागू किया और आज पचास करोड़ देशवासियों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से उत्तर प्रदेश के किसानों को सर्वाधिक लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से उत्तर प्रदेश का किसान सर्वाधिक लाभान्वित हुआ है। क्योंकि नब्बे फीसदी से अधिक किसान उत्तर प्रदेश के अन्दर लघु और सीमान्त श्रेणी का है। छोटी जोत का है। यानि अगर भारत के अन्दर ग्यारह करोड़ इस योजना के लाभार्थी है तो अकेले उत्तर प्रदेश में दो करोड़ तिरसठ लाभार्थी है जिन्हें अब तक पीएम किसान निधि के माध्यम से पचपन हजार आठ सौ करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके एकाउंट में आ चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में जन-धन खाते खोले गए
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में जन-धन खाते खोले गए, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने में सफलता मिली है। जनधन खाते के माध्यम से जो परिवर्तन हम सबको देखने को मिला यानि अड़तालिस करोड़ लोगो का देश के अन्दर एक-एक अकाउंट खोले गये हैं और उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक लाभ लिया। उत्तर प्रदेश में साढे आठ करोड़ से अधिक गरीबों के बैंक के अकाउंट खोले गये इस दौरान जनधन एकाउंट का परिणाम है डिजिटल बैंकिंग और डीबीटी का लाभ आज हर व्यक्ति ले पा रहा है। भ्रष्टाचार प्रहार का ये सबसे बड़ा माध्यम बना।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.