समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 03जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरुषों के जूनियर एशिया कप में जीत के लिए भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
“पुरुषों के जूनियर एशिया कप में शानदार जीत के लिए हमारी जूनियर पुरुष हॉकी टीम को हार्दिक बधाई। उनकी जीत हमारे युवाओं की बढ़ती प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।”
Heartiest congratulations to our Junior Men's Hockey Team for their splendid victory at the Men's Junior Asia Cup. Their triumph reflects the burgeoning talent and determination that our youth hold. They have made India very proud. pic.twitter.com/r5tdlfduH3
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023