राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड खड़े नहीं हो सके सीएम केजरीवाल , Video शेयर कर बीजेपी ने लगाया आरोप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जून। भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का वीडियो शेयर कर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि केजरीवाल राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड खड़े भी नहीं हो सकते हैं।

सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जो राष्ट्रगान के लिये 52 सेकंड नहीं खड़ा हो सकता वो #अरविंद केजरीवाल तिरंगे व राष्ट्र के लिये क्या खड़ा होगा.. !! आज यही हुआ #दिल्ली में।’ दरअसल विश्व पर्यावरण दिवस के अहम मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इसी कार्यक्रम का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय मंच पर खड़े हैं और उनके बीच कुछ बातें हो रही हैं।

इसी दौरान माइक से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि सभी लोगों से अनुरोध है कि राष्ट्रगान के लिए अपने-अपने स्थान पर खड़े हो जाएं। इसके बाद कुछ और भी लोग वहां खड़े हो जाते हैं। लेकिन फिर तुरंत ही माइक से ऐलान किया जाता है कि चूकि सीएम साहब थोड़ी व्यस्तता से समय निकालकर हमारे बीच आए हैं तो इस वक्त हमसे इजाजत चाहेंगे लेकिन कार्यक्रम विधिवत चलता रहेगा और अन्य सभी लोग अपने स्थान पर बने रहे। इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि केजरीवाल कार्यक्रम से चले जाते हैं।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो राष्ट्रगान तक भी ना रुक पाए वो कैसा देशभक्त? अरविंद ने खुद ही अपनी असलियत सबके सामने लाकर रख दी!’ दिल्ली बीजेपी की तरफ से एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘ये कैसी कट्टर देशभक्ति है आप की केजरीवाल जी, जो राष्ट्रगान तक नहीं रुक सके।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.