दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ फोन पर बातचीत में ब्रिक्स में सहयोग पर चर्चा की प्रधानमंत्री मोदी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 जून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स में सहयोग को लेकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति मतेमाला सिरिल रामाफोसा के साथ कल टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन भी शामिल है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा की, जोकि ऐतिहासिक और दोनों देशों की जनता के बीच मजबूत आपसी संबंधों पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष की शुरुआत में 12 चीतों को भारत भेजने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता के संदर्भ में ब्रिक्स में सहयोग सहित आपसी हित के कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
राष्ट्रपति रामाफोसा ने मोदी को अफ्रीकी नेताओं की शांति पहल के बारे में जानकारी दी। यह देखते हुए कि भारत ने यूक्रेन में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी पहलों का समर्थन किया है, प्रधानमंत्री ने भारत के इस रुख को दोहराया कि बातचीत और कूटनीति ही शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ने का एक मात्र रास्ता है। राष्ट्रपति रामाफोसा ने भारत की अध्यक्षता में चल रहे जी-20 बैठकों से संबंधित विभिन्न पहल को लेकर अपना पूर्ण समर्थन जताया। उन्होंने भारत आने की इच्छा भी जताई।