बैडमिंटन में एच. एस. प्रणय बी डब्ल्यू एफ इंडोनेशिया सुपर थाउजेंड टूर्नामेंट में भारत की कमान संभालेंगे
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,12जून।भारत के एच. एस. प्रणॉय कल से शुरू हो रहे बी डब्ल्यू एफ सुपर थाउजैंड टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। दुनिया के आठवें नम्बर के खिलाड़ी एच एस प्रणॉय का सामना पहले दौर में जापान के केंता निशिमोतो से होगा जिसके बाद दूसरे दौर में चीन के शि युकी से टक्कर हो सकती है। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पी वी सिंधु और 2021 विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता किदाम्बी श्रीकांत अच्छी शुरूआत की कोशिश करेंगे।