उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और जीतू पटवारी
समग्र समाचार सेवा
उज्जैन, 13जून। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार एवं जीतू पटवारी 11जून को उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरू और पंडित महेश पुजारी द्वारा कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार द्वारा गर्भगृह में पूजन अर्चन करवाया गया। जिसके बाद उन्होंने नंदी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। इसके पूर्व निर्धारित समय पर भस्मआरती करने पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बाबा महाकाल की भस्मआरती में पूरे समय शामिल होकर, दिव्य और भव्य भस्मारती का धर्म लाभ अर्जित किया। भस्मआरती के दौरान उनके साथ विधायक महेश परमार, विधायक जीतू पटवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल भी मौजूद थे।