समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून।न्याय विभाग के न्याय बंधु के तहत गठित प्रो बोनो क्लब ऑफ आईसीएफएआई लॉ स्कूल, त्रिपुरा ने 12 जून, 2023 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), त्रिपुरा के सहयोग से बाल श्रम : मुद्दे और चुनौतियां विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया।
न्याय बंधु (प्रो बोनो विधिक सेवाएं) की प्राथमिक पहल पूरे देश में प्रो बोनो विधिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक ढांचा स्थापित करना है। न्याय बंधु के तहत, प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता, पात्र सीमांत लाभार्थियों के साथ स्वेच्छा से अपना समय और सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल प्रौद्योगिकी के माध्यम से जुड़े हुए हैं। न्याय बंधु मोबाइल एप्लिकेशन (एंड्रॉइड/आईओएस) विकसित किया गया है और यह तकनीकी भागीदार सीएससी ई-गवर्नेंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ सहयोग से उमंग प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड भी है।
Under DoJ’s #NyayaBandhu constituted Pro Bono Club of ICFAI Law School, #Tripura in collaboration with District Legal Services Authority (DLSA), Tripura organised a Special Lecture on Child Labour: Issues & Challenges while observing the World Day Against Child Labour on 12 June… pic.twitter.com/bUo83sfU1d
— Ministry of Law and Justice (@MLJ_GoI) June 13, 2023