समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17जून।सऊदी अरब में, प्रवासी भारतीय समुदाय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां कर रहा है। मुख्य कार्यक्रम रियाद के रियल मेड्रिड अकादमी स्टेडियम में दिशा संगठन ने आयोजित किया। इसमें सऊदी अरब में भारतीय दूतावास और सऊदी योग समिति ने सहयोग किया। इसका उदघाटन सऊदी अरब में भारतीय राजदूत डॉ० सुहैल एजाज खान ने किया। इस अवसर पर नेपाल के सऊदी अरब में राजदूत नवा राज सुबेदी तथा पद्मश्री सुश्री नौफ अल मारवाई उपस्थित थे। कार्यक्रम में दो हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया।