समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,18जून।तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता के तीसरे चरण के पुरूषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भारत के अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। कोलंबिया के मेडेलिन में अभिषेक ने अमरीका के जेम्स लुत्ज को 148 के मुकाबले 146 अंक से हराया। इस पदक के साथ ही अभिषेक ने इस वर्ष मैक्सिको में नौ और दस सितंबर में होने वाले तीरंदाजी विश्वकप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस प्रतियोगिता में भारत ने अब तक 2 स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते हैं। भारत के पदकों की संख्या बढ सकती है। आज ही भारत के तुषार शेल्के और भजन कौर की रिकर्व मिक्स्ड जोड़ी कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उतरेगी।