जी-20 समूह के कृषि मंत्री सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण पर सहमत हुए हैं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून।जी-20 समूह के कृषि मंत्री सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण पर सहमत हुए हैं। समूह के कृषि मंत्रियों की तीन दिन की बैठक कल हैदराबाद में संपन्‍न हुई। बैठक के बाद जारी दस्‍तावेज में दक्‍कन उच्‍च-स्‍तरीय सिद्धांत और अंतर्राष्‍ट्रीय अन्‍न और अन्‍य प्राचीन खाद्यान शोध पहल को शामिल किया गया है। दक्‍कन उच्‍च स्‍तरीय सिद्धांत में वैश्विक खाद्य सुरक्षा से निपटने के लिए जी-20 देशों के सामूहिक उत्‍तरदायित्‍व और प्रयासों का उल्‍लेख किया गया है। दस्‍तावेजन में कहा गया है कि जरूरतमंद देशों और संकटग्रस्‍त लोगों तक पोषणयुक्‍त भोजन की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाएगी।

सतत कृषि और खाद्य प्रणाली तथा जलवायु के अनुकूल सामूहिक प्रयासों और न‍ीतियों को मजबूत करने का आह्वान किया गया है।

केन्‍द्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत उन विकासशील देशों के साथ परामर्श करेगा जो कि जी-20 देशों के समूह में शामिल नहीं है। उन्‍होंने कहा कि यह जानना आवश्‍यक है कि इन विकासशील देशों की प्राथमिकताएं क्‍या हैं और वे भारत की जी-20 की अध्यक्षता के माध्‍यम से क्‍या हासिल करना चाहते हैं। श्री तोमर ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे कि जी-20 की प्रक्रिया के साथ जुड़ने में विकासशील देश सहज महसूस करें और वहीं दूसरी ओर इस समूह के देश मानव केन्द्रित विकास को बढावा देने के लिए बेहतर परिणाम दें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.