सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने श्रोताओं के साथ मिलकर मन की बात कार्यक्रम की 102वीं कडी का प्रसारण सुना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज महाराष्‍ट्र में वसई में घोडबंदर पुल और पासपोर्ट कार्यालय का दौरा किया। उनका यह दौरा विकास तीर्थ यात्रा पहल का हिस्‍सा है। उन्‍होंने मुम्‍बई में नालासोपारा में कई श्रोताओं के साथ मिलकर मन की बात कार्यक्रम की 102वीं कडी का प्रसारण सुना।  ठाकुर ने केन्‍द्र सरकार की कई पहलों के लाभार्थियों के साथ चर्चा भी की। वे आज सोशल मीडिया से जुडे लोगों के साथ भी संवाद करेंगे।

वर्सोवा क्रीक पर बना चार लेन वाला घोडबंदर पुल राष्‍ट्रीय राजमार्ग 48 पर है। इस परियोजना का उद्देश्य भीड-भाड कम करने के लिए घोडबंदर मोर पर मार्ग बदलने की सुविधा प्रदान करना है। यह पुल एक सौ 57 करोड रूपये की लागत से बनाया गया है और इससे राष्‍ट्रीय राजमार्ग 48 पर यात्रियों को भीड-भाड से राहत मिलेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.