मौसम विभाग -तूफान बिपरजॉय के कारण उत्तरी गुजरात, दक्षिण राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज और कल तेज बारिश की चेतावनी दी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून।दक्षिण-पश्चिम राजस्‍थान और उससे लगे गुजरात के ऊपर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से बना दबाव अब पिछले छह घंटे के दौरान सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-उत्‍तर-पूर्व की ओर बढ गया है। य‍ह दक्षिण राजस्‍थान के मध्‍य क्षेत्र के ऊपर जोधपुर से साठ किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केन्द्रित है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसके पूर्व-उत्‍तर-पूर्व की ओर बढने की संभावना है।

इसके असर से दक्षिणी राजस्थान में आज और कल बहुत तेज वर्षा की संभावना है। उत्‍तरी गुजरात और पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में भी आज और कल बहुत तेज वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। दक्षिणी राजस्‍थान और उससे लगे गुजरात में चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशकां है। हवाओं की गति बढकर साठ किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।

चक्रवात बिपरजॉय से पिछले 24 घंटे में उत्‍तरी गुजरात के धनेरा, पाटन और बनसकांठा जिलों में मूसलाधार वर्षा हुई है। फिलहाल यह चक्रवात थोडा कमजोर पडकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्‍दील हो गया है, लेकिन आज साबरकांठा जिले में भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात से राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कई इलाकों में भी वर्षा का अनुमान है। अगले बारह घंटे के दौरान तेज वर्षा से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने और तेज हवाओं के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.