यूपी-बिहार और ओडिशा में भीषण गर्मी का कहर, हीटवेव का अलर्ट, दिल्ली-NCR में बारिश; जानें अन्य राज्यों का हाल
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून।यूपी-बिहार-झारखंड समेत देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. भीषण गर्मी से ओडिशा, बलिया और बिहार में बीते तीन दिन में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई ऐसे राज्य भी हैं जहां पर बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. बारिश से मौसम सुहावना हो गया है.पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश होने से राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल बारिश का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यमन, ईस्ट मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल में हीटवेव (लू) चलने का अलर्ट जारी किया है. ओडिशा में भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच राज्य सरकार ने लू से पहली मौत की पुष्टि की है और मृतक के परिवार के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की मंजूरी दी है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक कुछ जिलों में गर्मी का कहर जारी रहने की संभावना है. विशेष राहत आयुक्त ने आईएमडी के पूर्वानुमान के हवाले से कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
पूर्वी यूपी में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले तीन दिन में आधिकारिक तौर पर 54 लोगों की जान गई है. हालांकि, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि बलिया जिले में लू लगने से अब तक दो लोगों की मौत हुई है और बाकी मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई. जिला अस्पताल के अभिलेखों में दर्ज विवरण के अनुसार 40 फीसदी लोगों मौत बुखार से तथा अन्य 60 फीसदी लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है. जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में इस समय रोगियों की संख्या काफी अधिक है. हर दिन 125 से 135 मरीज भर्ती हो रहे हैं.
झारखंड के विभिन्न हिस्सों में जारी तेज गर्मी एवं लू के चलते आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को अब बुधवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं जबकि कक्षा नौ से बारहवीं तक सुबह सात से ग्यारह बजे तक कक्षाएं चलेंगी. पहले कक्षा आठ तक विद्यालयों को 17 जून तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे. इस बीच, राज्य के मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा और पूरे राज्य में कम से कम दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग, रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल राज्य में कम से कम 20 जून तक गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं.
वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, ईस्ट राजस्थान, नॉर्थ-वेस्ट मध्य प्रदेश, असम, मेघालय में आज और कल भारी बारिश होगी. पश्चिम बंगाल में 21 और 22 जून को बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कई इलाकों में बारिश हो सकती है.उत्तराखंड में अगले 5 दिनों का मौसम राज्य पर भारी पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने पूर्वानुमान जारी कर राज्य के जनपदों में 22 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है.
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 जून को राज्य के हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून पौड़ी और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा, राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की भी संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 22 जून को भी राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.