समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्थिक विकास के शुभ संयोग- मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पर आयोजित राज्य-स्तरीय समिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो काम लघु उद्योग कर सकते हैं, वो बड़े उद्योग भी नहीं कर सकते हैं। सरकार आश्वस्त करती हैं कि बड़े निवेश लाने के प्रयास करते रहेंगे, लेकिन छोटों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
सम्मलेन में सफल उद्यमियों को एमएसएमई अवार्ड वितरण तथा देश की प्रतिष्ठित कंपनी और संस्थानों के बीच एम ओ यू भी होंगे। सम्मेलन में 6 सत्र होंगे जिनसे उद्यमियों, विषय-विशेषज्ञों और युवाओं में उद्यमिता जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। सत्रों को ऐसा डिजाइन किया गया है, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में नई संभावनाओं पर विशेष फोकस रहे। सम्मेलन में एमएसएमई के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, न्यू एज फाइनेंस, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन और डिजिटल रूपांतरण विषयों पर विशेष सत्र होंगे। समिट में प्रदेश भर के लगभग 1000 नव उद्यमी प्रतिभागी होंगे।