जय जगन्नाथ से गूंजी पुरी, भगवान जगन्नाथ की 9 दिवसीय रथयात्रा शुरू

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 20जून।ओडिशा के पुरी में विश्‍व प्रसिद्ध रथ यात्रा के कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में सेवादारों की ओर से भगवान जगन्‍नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा की तैयारियों से जुडे विधि-विधान पूरे किए जा रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सारा काम समय पर हो जाए। इससे पहले आज सुबह पुरी में पहंडी यात्रा शुरू हुई, जिसमें देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को रथ की ओर ले जाया गया। सेवादारों ने मंदिर के अंदर से प्रतिमाओं को निकाला और शोभा यात्रा के साथ उन्‍हें रथ तक ले गए। पहले भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पहंडी निकली, इसके बाद भगवान जगन्‍नाथ की पहंडी यात्रा निकाली गई।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम चार बजे श्रद्धालु भगवान जगन्‍नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को खींचना शुरू करेंगे। पुरी के जगन्‍नाथ मंदिर से यह रथ यात्रा शुरू होगी और तीन किलोमीटर की दूरी तय करके गुंडिचा मंदिर जाकर इसका समापन होगा। सबसे पहले भगवान बलभद्र का तालध्‍वज रथ पुरी ग्रैंड रोड पर निकलेगा, उसके बाद देवी सुभद्रा का दर्पदलन रथ होगा और इन दोनों के पीछे भगवान जगन्‍नाथ का सबसे विशाल नंदीघोष रथ होगा। माना जा रहा है कि यह रथ सूर्यास्‍त से पहले गुंडिचा मंदिर पहुंच जाएंगे। वहां प्रतिमाओं का नौ दिनों तक निवास रहेगा, उसके बाद इस महीने की 28 तारीख को यह रथ बहुडा यात्रा के साथ मंदिर वापस आ जाएंगे। इस भव्‍य रथ यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु जमा हुए हैं। रथ यात्रा वर्ष का ऐसा दिन है जब सभी धर्मों के लिए श्रद्धालुओं को जगन्‍नाथ पुरी मंदिर के देवी-देवताओं के दर्शन का अवसर प्राप्‍त होता है। भारत के अलावा दूसरे देशों के भी सैलानी बडी संख्‍या में इस उत्‍सव में भाग लेने पुरी आते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.