सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भेजा वॉयस नोट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जून।मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वॉइस नोट के जरिये धमकी दी है. हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल  में इसकी शिकायत दी है. सांसद प्रवेश वर्मा के साथ हनी सिंह दिल्ली के स्पेशल सेल के कमिश्नर से मिली और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शिकायत देने के बाद हनी सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ‘मेरे स्टाफ को गोल्डी बराड़ के नाम से कॉल आई है. मैंने पुलिस कमिश्नर से रिक्वेस्ट किया है कि मुझे सिक्योरिटी दें और इसकी जांच कराएं. हनी सिंह ने हालांकि ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझे ऐसी धमकी मिली है. मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है. मौत से किसे डर नहीं लगता. मुझे जिंदगी में सिर्फ मौत से ही डर लगा है. उन्होंने कहा कि मुझे विदेशी नंबर से कॉल आया और वॉयस नोट भी आया है.’

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है. इसी साल मई में कनाडा सरकार ने उसे देश के टॉप-25 वांटेड अपराधियों में शामिल किया था. इंटरपोल के मुताबिक, बराड़ पर हत्या, आपराधिक साजिश और भारत में अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति का आरोप लगाया गया है.गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है. गोल्डी बराड़ पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला है. वह साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.