स्‍पेन के कैनरी द्वीप की ओर जा रही एक छोटी नाव के डूबने के बाद तीस से अधिक प्रवासियों के डूबने की आशंका

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22जून।स्‍पेन के कैनरी द्वीप की ओर जा रही एक छोटी नाव के डूब जाने के बाद तीस से अधिक प्रवासियों के डूब कर मर जाने की आशंका है। दो आब्रजन संगठन-वॉंकिंग बार्डर्स और एलार्म फोन ने नाव के यात्रियों के बचाव के लिए पहले से कोई कार्यवाही नहीं करने के लिए स्‍पेन और मोरक्‍को की आलोचना की है। इन संगठनों का कहना है कि नाव पर लगभग साठ लोग सवार थे। स्‍पेन की समुद्री राहत-बचाव सेवा ने कहा है कि मोरक्‍को की एक गश्‍ती नाव ने चौबीस लोगों को निकाला है। न ही स्‍पेन और न ही मोरक्‍को के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नाव पर कितने लोग सवार थे या कितने लोग लापता हुए हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.