कुमार राकेश
वाशिंगटन डीसी, 22 जून। पीएम मोदी की अपनी अमेरिका यात्रा का तीसरा और आखिर दिन हैं। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री एक प्राइवेट डिनर के लिए एकत्र हुए थे। इस आयोजन में पहली बार अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को भी पीएम मोदी और बाइडेन की मुलाकात के दौरान वाइट हाउस में प्रवेश करने अवसर दिया गया। पीएम मोदी ने इसके लिए बाइडेन का आभार भी व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय समुदाय के लोग अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका में भारत का मान बढ़ा रहे हैं। आप हमारे रिश्ते की असली ताकत हैं। मैं यह सम्मान देने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन और डॉ. जिल बाइडेन को धन्यवाद देता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और मैं अभी थोड़ी देर में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मुझे यकीन है कि हमारी बातचीत सकारात्मक होगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहली बार अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के लिए वाइट हाउस के द्वार खोले गए हैं। आप सभी लोग भारत की असली ताकत हो। दोनों देश लोकतंत्रिक मूल्यों पर आधिरित हैं। कोविड के बाद के समय में भारत और अमेरिका की मित्रता दुनिया के लिए काफी अहम साबित होगी। इस सम्मान के लिए मैं बाइडेन का आभारी हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं यह कामना करता हूं कि भारत का तिरंगा और अमेरिका का झंडा नई ऊंचाइयां छुए. मैं 140 करोड़ भारतीय की तरफ से आपका धन्यवाद करता हूं।’