8 राइटर्स की मीटिंग के बाद लिखे जाते थे ‘महाभारत’ के डायलॉग्स, गजेंद्र चौहान ने बताया कैसे होती थी शूटिंग
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून।प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सोशल मीडिया से सड़क तक बवाल मचा हुआ है. कई हिंदू संगठनों ने फिल्म के डायलॉग और कैरेक्टर्स को लेकर अपना विरोध जताया. इस बीच मेकर्स ने भी बड़ा फैसला लिया और फिल्म के कई डायलॉग्स बदल दिए, लेकिन फिर भी ‘आदिपुरुष’ को सिनेमाघरों में अब दर्शक नहीं मिल रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद कई लोगों को रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा के शो महाभारत की याद आई. इसी शो में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले एक्टर गजेंद्र चौहान ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब ‘महाभारत’ के लिए डायलॉग लिखे जाते थे तो बीआर चोपड़ा 8 राइटर्स के साथ घंटों मीटिंग किया करते थे.
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, गजेंद्र चौहान के मुताबिक ‘महाभारत’ की कहानी और डायलॉग्स किसी एक राइटर ने नहीं लिखी, न ही डायरेक्टर या प्रोड्यूसर कोई फैसला अकेले लिया करते थे. सभी कई घंटों तक मीटिंग करते और फिर एक नतीजे पर पहुंचते थे. गजेंद्र चौहान ने बताया कि महाभारत शो के लिए 8 राइटर्स को हायर किया गया था, जो स्क्रिप्ट पर डिबेट किया करते थे. पॉपुलर डायलॉग राइटर पहले संवाद लिखा करते थे और स्टोरी राइटर सतीश भटनागर दिनभर बैठकर चर्चा किया करते थे. गजेंद्र चौहान ने कहा, एक दिन मैं चोपड़ा साहब से मिलने उनके ऑफिस पहुंचा, ‘जहां सभी राइटर्स चर्चा कर रहे थे. महाभारत के एक सीन पर बात चल रही थी, जिसमें जुएं में सबकुछ हारने के बाद भी पांडवों की मां कुंती का कोई रिएक्शन नहीं आता.’
गजेंद्र ने आगे कहा, ‘बीआर चोपड़ा साहब ने इस सीन पर राही जी से पूछा कि मां ‘कुंती’ का कोई रिएक्शन हमने क्यों नहीं दिया, जबकि कुंती ने अपने बेटों, बहू और संपत्ति तक को खो दिया. इस पर राही जी ने कहा कि मियां मैं शामको जब कुंती बनकर लिखने बैठूंगा, तब ही इसका जवाब दे पाऊंगा.’ गजेंद्र कहते हैं, जरा सोचिए राही जी किरदार में कितना घुस जाया करते थे. उन्हें कुंती के डायलॉग लिखने के लिए कुंती बनना पड़ता था. उस समय इस कदर का डेडिकेशन हुआ करता था. बकायदा वो कुंती के डायलॉग रातभर लिखते रहे. आप देखें उस सीन में कुंती के डायलॉग कितने शानदार थे. शो में कोई कमी न रह जाए इसका पूरा ख्याल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रखा करते थे.