समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून।केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इस बैठक में भ्रष्टाचार और वंशवाद में डूबे नेता इकट्ठा हुए। उन्होंने कहा कि पटना की बैठक का हाल खोदा पहाड़, निकली चुहिया जैसा रहा। लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 को समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर बनने के विरोधी सभी दल इकट्ठा हुए। उन्होंने दावा कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी का खाता खुलने की भी उम्मीद नहीं है। वहीं भारतीय जनता पार्टी देशभर में अकेले 300 से अधिक सीटें जीतेगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 400 का आंकड़ा पार करेगा।
