पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ भारत की अध्‍यक्षता में हो रहे शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में ऑनलाइन शामिल होंगे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ 4 जुलाई को भारत की अध्‍यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन की प्रस्‍तावित बैठक में ऑनलाइन शामिल होंगे। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जाहरा बलोच ने बताया कि उन्‍हें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से वर्चुअल बैठक में शामिल होने का आमंत्रण मिला है।

इससे पहले, पाकिस्‍तान ने संगठन की बैठक में वर्चुअली शामिल होने की पुष्टि की थी, लेकिन यह सार्वजनिक नहीं किया था कि बैठक में किनकी भागीदारी होगी। अब पाकिस्‍तान ने शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा की है, जब भारत ने स्‍पष्‍ट किया है कि 4 जुलाई की बैठक ऑफलाइन मोड में किए जाने की घोषणा कभी की ही नहीं गई थी।भारत पिछले वर्ष सितंबर में समरकंद सम्मेलन के बाद शंघाई सहयोग संगठन का अध्‍यक्ष बना है।

जुलाई में भारत में होने वाली बैठक, शंघाई सहयोग संगठन की 22वीं और भारत की अध्यक्षता में पहली बैठक होगी। बैठक में सभी सदस्‍य देशों को वर्चुअली शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। संगठन के सदस्‍य देशों में चीन, रूस, कज़ाकिस्‍तान, किर्गिज़िस्‍तान, पाकिस्‍तान, ताजिकिस्‍तान  और उज़्बेकिस्‍तान शामिल हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.