‘आपातकाल में लाखों निर्दोष जेल गए, प्रेस की आजादी छीनी गई’ इमरजेंसी लागू करने के लिए कांग्रेस पर बरसे सूचना और प्रसारण मंत्री-अनुराग सिंह ठाकुर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25जून।सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वर्ष 1975 में आज के दिन देश में आपातकाल लागू किये जाने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। ठाकुर ने कहा कि आपातकाल में लाखों निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया गया और इस दौरान प्रेस की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी रोक लगी रही। ठाकुर ने आपातकाल के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने वालों को याद किया।