ओडिसा के पुरी में भगवान जगन्‍नाथ की वापसी रथयात्रा के लिए बहुस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 28जून।ओडिसा के पुरी में बहुरा यात्रा यानी भगवान जगन्‍नाथ की वापसी रथयात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। भगवान जगन्‍नाथ, बड़े भाई भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ श्रीमंदिर वापस लौटने की तैयारी में गुंडिचा मंदिर के सामने खड़े हैं। सुबह से ही श्रद्धालु बहुरा यात्रा में भाग लेने के लिए एकत्र हो रहे हैं। विशेष विधि-विधान पूरे करने के बाद गुंडिचा मंदिर से विग्रहों को एक-एक कर बाहर लाने की परंपरा संपन्‍न होगी। अनुमान है कि यदि सभी विधि-विधान निर्धारित समय से पूरे होते हैं तो पहले रथ भगवान बलभद्र का तालध्‍वज की वापसी यात्रा दिन के दो बजे के आसपास शुरू होगी। तीनों विग्रह श्रीमंदिर में अगले दिन प्रवेश करेंगे और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रत्‍न सिंहासन पर विराजमान होंगे। बहुरा यात्रा के लिए पुरी में बहुस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.