समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 जून। हाल ही में दो दो वरिष्ठ न्यायाधीशों के सेवानिवृत्त होने के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में बदलाव आया है। कॉलेजियम का हिस्सा रहे जस्टिस केएम जोसेफ और अजय रस्तोगी के सेवानिवृत्त होने के बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले पांच न्यायाधीशों वाले कॉलेजियम में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान जस्टिस केएम जोसेफ 16 जून तो जस्टिस अजय रस्तोगी 17 जून को सेवानिवृत्त हो गए। वे दोनों सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में शामिल थे। सीजेआई के अलावा, संशोधित कॉलेजियम में अब जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत शामिल हैं।
इस कॉलेजियम की खास बात यह है कि इसमें शामिल जस्टिस खन्ना, जस्टिस गवई और जस्टिस सूर्यकांत भविष्य में अपनी वरीयता के क्रम में सीजेआई बनेंगे।
वहीं, गुरुवार को न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यम भी सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष अदालत में स्वीकृत न्यायधीशों की संख्या 34 के मुकाबले घटकर 31 रह जाएगी। अब पुनर्गठित कॉलेजियम को सुप्रीम कोर्ट में रिक्तियों को भरने का काम सौंपा गया है।
बता दें कि गर्मी की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट 3 जुलाई को फिर से खुलने वाला है। शीर्ष अदालत के खुलने के पहले सप्ताह में ही न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी भी सेवानिवृत्त होंगे। वे आठ जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे। इसके बाद, शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या और कम होकर 30 हो जाएगी।
उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करने वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम की संरचना में भी न्यायमूर्ति जोसेफ के स्थान पर न्यायमूर्ति खन्ना को शामिल करने के साथ बदलाव आया है। सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले पैनल में जस्टिस संजय किशन कौल भी सदस्य हैं।