टमाटर के बाद अब सिलेंडर के भी भाव बढ़े, गैस के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4जुलाई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरकी कीमतों में इजाफा हुआ है. कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के दाम 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा द‍िए हैं. जिससे 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह बदलाव नहीं हुआ है.

ऑयल कंपन‍ियों की तरफ से प‍िछले चार महीने से लगातार कटौती की जा रही थी. 1 मार्च 2023 को स‍िलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये पर थी. उसके बाद अप्रैल में घटकर 2028 रुपये हुई, मई यह 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये हो गई. अब स‍िलेंडर के दाम में चार महीने बाद 7 रुपये की तेजी आई है. मालूम हो हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपन‍ियों की तरफ से गैस स‍िलेंडर की कीमत में बदलाव क‍िया जाता है. इससे पहले 1 जून को कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत 83 रुपये कम आई थी, जिसके बाद आम आदमी ने राहत की सांस ली थी. लेक‍िन इस बार तेल कंपन‍ियों ने दाम में बदलाव एक तारीख को न करके 4 जुलाई को किया है और एलपीजी गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़ा दी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.