समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैफ चैम्पियनशिप 2023 जीतने पर भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “भारत एक बार फिर से चैंपियन बना! ब्लू टाइगर्स ने सैफ चैंपियनशिप 2023 में सर्वोच्च स्थान हासिल किया! हमारे खिलाड़ियों को बधाई। इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता से भरी भारतीय टीम की यह उल्लेखनीय यात्रा, उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’
India crowned champions, yet again! The Blue Tigers reign supreme at the #SAFFChampionship2023! Congrats to our players. The Indian Team’s remarkable journey, powered by the determination and tenacity of these athletes, will continue to inspire upcoming sportspersons. pic.twitter.com/DitI0NunmD
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2023