विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने की चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां, यहां जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जुलाई। देश के पांच राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने शुक्रवार 7 जुलाई को इनमें से 4 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्तिां कर दी है। बीजेपी ने प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी दी है.

वहीं, अश्वनी वैष्णव को मध्य प्रदेश, सुनील बंसल को तेलंगाना, मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नीतिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

बता दें कि हर राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी केंद्रीय प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति करती है। प्रभारी और सह प्रभारी चुनावी राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करते हैं और चुनावी रणनीति को धार देने में भूमिका निभाते हैं। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है। प्रभारी और सह-प्रभारी राज्य नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सेतु का काम भी करते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.