विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने दारस सलाम में तंजानिया के राष्‍ट्रपति समी हसन से की मुलाकात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 09 जुलाई। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने आज दारस सलाम में तंजानिया के राष्‍ट्रपति समी हसन से मुलाकात की और उन्‍हें राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की व्‍यक्तिगत शुभकामनाएं दी। तंजानिया में भारत की ओर से की गई विकास गतिविधियों के बारे में राष्‍ट्रपति हसन द्वारा सराहना किए जाने पर विदेश मंत्री ने उनका धन्‍यवाद किया। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि जल भागीदारी, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी-आईसीटी के क्षेत्र में एक-दूसरे के साथ सहयोग का बहुत लाभ हुआ है। उन्‍होंने यह भी कहा कि तंजानिया में आईआईटी परिसर की स्‍थापना से भारत और तंजानिया के बीच सहयोग एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।

डॉक्‍टर जयशंकर ने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सम्‍बन्‍ध, जहाजरानी सहयोग और क्षमता निर्माण के बारे में भी विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने भारत की जी-20 सदस्‍यता और वैश्विक दक्षिण पहल के बारे में तंजानिया के सकारात्‍मक विचारों की सराहना की।

विदेश मंत्री ने आर्थिक, तकनीकी और वैज्ञानिक सहयोग के बारे में दसवें भारत-तंजानिया संयुक्‍त आयोग की सहअध्‍यक्षता की। इसमें राजनीतिक, व्‍यापार और निवेश, विकास भागीदार, क्षमता निर्माण, रक्षा और सुरक्षा, कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, कौशल तथा आईसीटी विकास, ऊर्जा, खनन, सागरीय अर्थव्‍यवस्‍था तथा सांस्‍कृतिक संबंधों के बारे में विचार-विमर्श हुआ। डॉक्‍टर जयशंकर और तंजानिया के विदेश मंत्री डॉक्‍टर ईस्‍तरगोमेना ताक्‍स ने राष्‍ट्रमंडल, गुट निरपेक्ष आंदोलन और संयुक्‍त राष्‍ट्र संगठन से सम्‍बन्धित मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.