बिहार विमर्श में गूंजा रोजगार, शिक्षा,पलायन और जातिवाद का मुद्दा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना , 11 जुलाई। रविवार को बिहार विमर्श कार्यक्रम का भव्य आयोजन ताज पैलेस होटल दिल्ली में किया गया जिसमें बिहार के सामाजिक सौहार्द, समृद्धि ,रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य ,धार्मिक पर्यटन ,कृषि एवं डिजिटल सेक्टर पर विशेषज्ञों के साथ नीति निर्धारकों ने भाग लिया।

बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर, बीजेपी के किसान नेता दीपक ठाकुर, राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रभात झा और प्रदीप झा ने अलग-अलग विषयों पर चर्चा किया ।

सब मिलकर करें प्रयास, बदलेगा बिहार : राज्यपाल

विकास पर बल देते हुए राज्यपाल विश्वनाथन अर्लेकर ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा, तब ही बिहार का विकास होगा । बिहार में प्रतिभा का भंडार है। हर साल यूपीएससी में यहां की प्रतिभा टॉप 10 में अपने मेहनत से महत्वपूर्ण स्थान हासिल करते हैं। जरूरी है सभी को एक हो कर साकारात्मक प्रयास करने का। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार पर राज्यपाल ने बल दिया।

जाति छोड़ सब मिलकर लौटा सकते हैं बिहार का गौरव : डॉ सीपी ठाकुर

परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री पदमश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है, शूरुआती दिनों में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कृष्ण सिंह के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हुआ। परंतु आज के दौर में बिहार में विकास और अन्य मामले में पिछड़ा हुआ है। हम सब को मिल कर कठिन परिश्रम के साथ काम करना होगा, आम लोगों को भी जाति व्यवस्था से ऊपर उठ कर मात देनी होगी तभी हम बिहार के गौरव शाली इतिहास को दोहरा सकते हैं है।

बिहार को अब मजदूर निर्यातक नहीं रोज़गार सृजक बनना होगा : दीपक

वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक ठाकुर ने कहा कि आज बिहार में खराब कानून व्यवस्था के कारण उद्यमी बिहार आने से डर रहे हैं। बिहार में उद्योग लगे,बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार मिले, बिहार में शिक्षा संस्थान बेहतर बदलाव के वाहक बने, इसके लिए राज्य सरकार को चिंता करनी पड़ेगी।

इस अवसर पर विभिन्न सत्रो में अलग अलग वक्ताओं ने भाग लिया, प्रथम सत्र का उद्घाटन राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश मणि ने किया। हरिवंश जी ने कहा कि अतीत के गुणगान से निकलकर सीख लेते हुए भविष्य का रास्ता कैसे निकले इसे ही वर्तमान बनाकर आगे बढ़ना होगा ।

बिहार के पूर्व डीजीपी शिक्षावीर अभयानंद , कर्नाटक के पूर्व डीजीपी करुणा सागर,पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ,आईजी विकास वैभव , अभिनेता शेखर सुमन, कुमार सानू ,अनुराधा पौडवाल सहित अनेक हस्तियों ने भाग लिया ।

 

ऑस्ट्रेलिया के उद्योगपति प्रवीण कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार, श्रीराम आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.